पैरोल लेकर अपने गांव पहुंचे पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, जानें वजह..


Edited By : Arun Chourasia
Wednesday, April 30, 2025 at 06:25:00 PM GMT+05:30Barh:-मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को रिहा कर दिया गया है। अनंत सिंह को एक दिन के पैरोल पर जेल से रिहा किया गया है। बता दे कि अनंत सिंह को उनकी पोती की शादी में शामिल होने के लिए यह पैरोल दी गई है।
आज 30 अप्रैल को ही लदमा में शादी समारोह है जिसको लेकर उन्हें 24 घंटे का पेरोल दिया गया है । वे अपनी पोती की शादी में शामिल होंगे। आज ही उनकी पोती की बारात आने वाली है और लदमा गांव सज धज कर पूरा तैयार हो चुका है। उनके बड़े भाई विरंची सिंह की पोती की शादी है। इसी बीच अनंत सिंह लदमा गांव पहुंचे । जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल देखा गया। वहीं जैसे ही अनंत सिंह पटना से अपने पैतृक गांव लदमा के अपने आवास पर पहुंचे उनसे मिलने वालों का तांता लग गया। वहीं कई लोग उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। अनंत सिंह अपने गांव पहुँचे और अपने समर्थकों के साथ बैठकर बातचीत करने में मशगूल हो गये। बता दें कि पोती की शादी में शामिल होने के लिए उन्हें 24 घंटे के लिए पैरोल पर जेल से रिहा किया गया है।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट