darsh news

चुनाव प्रचार में उतरी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव को लेकर कहा....

Former Chief Minister Rabri Devi

पटना: छठ पर्व खत्म होते ही सभी पार्टियां बिहार चुनाव के लिए ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए निकली। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा दावेदार बताया और कहा कि तेजस्वी युवा और नया है तो वह बिहार के विकास के लिए बेहतर काम करेगा। राबड़ी देवी ने जोर देते हुए कहा कि उसमें सबसे बड़ी खास बात है कि वह जो कहता है करता है। बिहार की जनता ने भी उसे मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है और इस बार बिहार से NDA की सरकार को उखाड़ फेंकेगी। राबड़ी देवी ने कहा कि राघोपुर की जनता एक नया इतिहास बनाएगी और एक मुख्यमंत्री को यहां से जीता कर भेजेगी। 

यह भी पढ़ें   -   अगर जंगलराज की सरकार बनी तो..., छपरा में PM मोदी विपक्ष पर जम कर बरसे...

इस दौरान राबड़ी देवी ने उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बारे में सवाल पर कहा कि अपनी जगह पर वह भी ठीक है। बता दें कि बीते दिनों कथित प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने पर लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था जिसके बाद तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से चुनाव मैदान में हैं और महुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी हैं। भाजपा के हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए एक हमारा परिवार है ही तो क्या करेंगे। मोदी सरकार ने कोई काम नहीं किया, हर क्षेत्र में निजीकरण कर दिया और पैसा मोदी जी ले गए। बिहार में 70 हजार करोड़ रूपये का घोटाला हुआ तो नीतीश जी को कुछ नहीं हुआ लेकिन लालू जी ने कुछ भी नहीं किया फिर भी आरोप लगा दिया। अब तक आरोप साबित नहीं हुआ है।

बता दें कि बिहार में चुनाव को लेकर महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री तथा मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है। इसके बाद पिछले दिन तेजस्वी यादव समेत पूरे महागठबंधन ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर अपना मेनिफेस्टो भी जारी किया है जिसे उन्होंने 'तेजस्वी का प्रण' नाम दिया है।

यह भी पढ़ें   -   वैशाली में तेज प्रताप यादव के काफिले पर हमला, इस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप...


Scan and join

darsh news whats app qr