भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच रहा रोमांचक, 15 रनों से दी मात

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिनमें से 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की. दोनों टीम के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने 15 रनों से इंग्लैंड के मात दे दिया. मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक रहा. बता दें कि, भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन ही बना सकी.तो वहीं, भारत ने यह मुकाबला गेंदबाजों के दम पर जीता. टीम इंडिया ने पुणे में जीत के साथ ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. तो वहीं, पुणे में खेले गए मैच में हर्षित राणा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 3 विकेट झटके. रवि बिश्नोई को भी 3 विकेट मिले. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन दिए. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह को 1 विकेट मिला. अक्षर पटेल को भी एक सफलता हाथ लगी. बता दें कि, भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवरों में 166 रन बनाकर ऑल आउट हुई. आखिरी ओवर में साकिब महमूद का विकेट गिरा.
वहीं इससे पहले 19वें ओवर में जैमी ओवरटन आउट हुए थे. वे 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जोफ्रा आर्चर खाता तक नहीं खोल पाए. वे जीरो पर आउट हुए. बता दें कि, इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई थी. ओपनर फिलिप साल्ट और बेन डकेट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. साल्ट 23 रन बनाकर आउट हुए. जबकि डकेट ने 39 रनों का योगदान दिया. इसके बाद कप्तान जोस बटलर 2 रन बनाकर आउट हुए. हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 26 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. लिविंगस्टन और बेथेल कुछ खास नहीं कर सके. कार्स भी जीरो पर आउट हुए. तो वहीं, भारत की जीत के बाद अब सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में 2 फरवरी को खेला जाएगा.