darsh news

पश्चिम बंगाल से केरल तक: BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का लक्ष्य, बिहार से शुरू हुई जीत...

From West Bengal to Kerala: The goal of the BJP's new nation

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद नितिन नबीन मंगलवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना में उनके स्वागत में पार्टी के नेताओं ने भव्य अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया था जबकि इस दौरान उन्होंने एक रोड शो भी किया। नितिन नबीन का रोड शो एयरपोर्ट से शुरू हो कर बेली रोड और आयकर चौराहा होते हुए मिलर हाई स्कूल के मैदान में पहुंचा जहां पार्टी नेताओं ने अभिनंदन किया।

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने दावा करते हुए कहा कि बिहार के परिणाम का असर पूरे देश पर पड़ेगा और पश्चिम बंगाल से केरल तक सिर्फ और सिर्फ भगवा लहराएगा। उन्होंने युवाओं को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कहा कि देश भर में एक लाख युवा नेतृत्व को आगे लाना होगा। नितिन नबीन ने कहा कि मैं बिहार के विकास और सम्मान के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार पर काफी भरोसा किया है और आपने भी पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई है। यह सब पार्टी कार्यकर्ताओं के बदौलत ही संभव हुआ है। उस जीत के प्रकाश में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। बिहार से हुई जीत पश्चिम बंगाल होते हुए केरल तक जाएगी।

यह भी पढ़ें     -       सोशल मीडिया पर अगर गलती से भी किया ऐसा तो भरना होगा एक करोड़ रूपये तक का जुर्माना, हो सकती है 7 वर्ष की जेल भी...

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए नितिन नबीन ने अपने पिता को भी याद किया और कहा कि उन्होंने ही मुझे कार्यकर्ताओं से जुड़ना सिखाया, वही सीख आज भी कायम है। नेता जब एक एक कार्यकर्ता से जुड़ जाता है तो फिर जीत की कड़ी पूरी होती है। राजनीति में आप शार्टकट मत लीजिये, बस काम करते जाइये, भाजपा आपको जमीन से उठा कर ऊंचाई तक पहुंचा देगा। इसके लिए आपको सिर्फ जनता से जुड़ कर काम करना है।

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने विपक्षी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग राजनीति को पार्टटाइम बिजनेस समझते हैं। राहुल गांधी देश से अधिक विदेश में उर्जा खपाते हैं। बिहार में भी एक पार्ट टाइम पॉलिटिशियन हैं, जो सदन में नजर नहीं आते हैं, मुद्दे पर सड़क पर नहीं उतरते हैं। जब हार होती है तो विदेश चले जाते हैं। राहुल बाबा भी अभी जर्मनी गए हैं और वहां जा कर देश को बदनाम कर रहे हैं। देश में रहेंगे तो संविधान और चुनाव आयोग को गाली देंगे और जब विदेश जायेंगे तब देश क अपमानित करेंगे।

यह भी पढ़ें     -       पटना में नितिन नबीन के रोड शो में हाथी घोड़े के साथ पहुंचे कार्यकर्त्ता, खुली गाड़ी में सवार हो...


Scan and join

darsh news whats app qr