दोस्ती से प्यार, प्यार से शादी: पूजा-काजल की कहानी वायरल
सुपौल: एक अनोखा मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 की दो युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह किया। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, पूजा गुप्ता (मधेपुरा जिले, मुरलीगंज गोशाला चौक) और काजल कुमारी (शंकरपुर थाना क्षेत्र, मौरा) की पहचान हुई है। दोनों युवतियों की मुलाकात करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने फैसला किया कि वे साथ जीवन बिताएंगी। उसके बाद, मंगलवार की देर रात दोनों त्रिवेणीगंज मेलाग्राउंड स्थित मंदिर पहुंचीं और सादे तरीके से शादी की। इस दौरान दोनों ने गैस चूल्हे के चारों ओर सात फेरे लिए। मंदिर में बहुत कम लोग मौजूद थे, इसलिए यह घटना किसी की नजर में नहीं आई।
यह भी पढ़ें: माधव आनंद समेत तीन विधायक भोज से अनुपस्थित, पार्टी में आई खटास
बताया गया है कि दोनों पिछले दो महीनों से वार्ड 18 में एक किराए के कमरे में साथ रह रही थीं और दोनों एक ही मॉल में काम करती हैं। शादी के बाद जैसे ही यह बात मोहल्ले में फैली, लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वायरल वीडियो में पूजा गुप्ता दूल्हे और काजल कुमारी दुल्हन बनीं। दोनों का कहना है कि उन्हें लड़कों में रुचि नहीं है और उनका रिश्ता भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है। उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई हैं। इस अनोखी शादी ने पूरे इलाके और सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा है
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर अर्पित किया पुष्पांजलि