darsh news

GRamG योजना से श्रमिकों का होगा आर्थिक विकास, कैमूर में पूर्व मंत्री ने विपक्ष को दी नसीहत...

GRamG scheme will lead to economic development of workers

कैमूर: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार के मनरेगा योजना में बदलाव के बिल पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष देशव्यापी विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस आगामी 10 जनवरी से 25 फरवरी तक देशव्यापी आंदोलन करने जा रही है। इस मामले को लेकर गुरुवार को बिहार सरकार में पूर्व मंत्री संतोष सिंह ने कैमूर में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की पहल जी राम जी योजना के तहत शुरू की गई है। इसके तहत गांव सशक्त होगा, ग्रामीणों को आर्थिक मजबूती मिलेगी। यह योजना भारत को विकसित बनाने में यह योजना मिल की पत्थर साबित होगी। 

पूर्व मंत्री ने कहा कि इस योजना से गांव के मजदूरों को आर्थिक बल मिलेगा और उनकी स्थिति सुधरेगी। पहले मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों को 100 दिन की मजदूरी की गारंटी थी, परंतु इस नई योजना से 125 दिन काम की गारंटी होगी। योजना से जुड़े श्रमिकों को 125 दिन काम नहीं मिलेगा तो उन्हें उनके खाते में पैसा भी मिलेगा यानी यदि 125 दिन के बदले उनको 100 दिन काम मिला फिर भी उन्हें 125 दिन की मजदूरी सरकार द्वारा दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें    -    पढ़ाने के बदले गुरुजी लगे थे मछली पार्टी करने में, छात्र भी..., प्रखंड प्रमुख कांटा बन पहुंचे फिर...

पूर्व मंत्री ने कहा कि भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है, उनके चरित्र उनके त्याग समर्पण को देखते हुए इस योजना का नाम भी जी राम जी योजना रखा गया है। विपक्ष इस योजना का विरोध कर रहा है लेकिन उसे यह सोचना चाहिए कि इस योजना के बाद भारत विकसित देश बनेगा। इस योजना से श्रमिकों को आर्थिक लाभ होगा, 125 दिन की गारंटी मिल रही है। योजना से विकसित भारत के मिशन को आधारभूत ढांचा प्रदान होगा, जब गांव मजबूत होगा तभी हमारा देश मजबूत होगा। इस अवसर पर एनडीए के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें      -    सीएम के काम पर नहीं है कोई संदेह लेकिन शिक्षा विभाग..., मंत्री सुनील कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात...

कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr