darsh news

गंगा के उफान से दानापुर दियारा के 7 पंचायत बुरी तरह प्रभावित, आवागमन के लिए प्रशासन ने शुरू किया फ्री स्टीमर...

Ganga ke ufaan se Daanapur diyaara ke 7 panchayat buri tarah

Patna : बिहार में गंगा नदी उफान पर हैं। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा के निचले हिस्सा मे बाढ़ का पानी घर मे घुस गया है। गंगा के गोद में बसा दानापुर दियारा के  7 पंचायत  बुरी तरह से प्रभावित है। इन पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। बस इन लोगों के लिए नाव ही सहारा बच गया है। सबसे अधिक प्रभावित दानापुर दियारा के पानापुर, मानस, पुरानी पानापुर, हेतनपुर पतलापुर गांव बताया जा रहा हैं। जहां के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। फसल भी डूब चुका है। 

दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति ने बताया कि, बढ़ते जल स्तर को गंगा नदी में देखते हुए बिहार राज्य पुल र्निर्माण निगम आई डबलू ए आई एवं जिला प्रशासन के सहयोग और सामंजस्य से एक स्टीमर को दियारा के लोगों के लिए दिया गया है ताकि, लोगों को सुविधा हो सके। वहीं बढ़ते जलस्तर से लोगों को छोटे नाव में आने-जाने में दिक्कत होती है। यह स्टीमर बिल्कुल निशुल्क है। वहीं, किसी तरह का आने-जाने में कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। एक बार में 200 लोग अपने छोटे वाहनों के साथ इस पर सवार होकर आ जा सकते हैं। हमारे द्वारा स्टीमर पर फोर्स मजिस्ट्रेट और लाइफ जैकेट भी उपलब्ध कराया गया है। ताकि, किसी प्रकार की सुविधा लोगों को ना हो सुबह 6:00 से 10:00 तक और दोपहर 1:00 से शाम 5:00 तक यह स्टीमर की सुविधा दी गई है। यदि लोगों के द्वारा हम या हमें महसूस होगी तभी इसके समय में बदलाव किया जा सकता है। 

उन्होंने यह भी बताया कि, लोगों की सुविधा के लिए हम या स्टीमर को चलाया है। हमने किसी तरह के जो निबंध नव है उनके परिचालन पर कोई रोक नहीं लगाया है सभी नाविक अपनी सुरक्षा मानक पर चलने के लिए स्वतंत्र हैं। यह स्टीमर निश्चित समय में चल रहा है और सिर्फ और सिर्फ मानसून में चलाया जा रहा है जो MOU के आधार पर है। किसी भी नव की परिचालन पर किसी तरह की रोक नहीं है लेकिन नाविक सुरक्षा मानक के अनुरूप ही चलेंगे। 

वहीं स्टीमर पर सवार दानापुर दियारा के पानापुर निवासी त्रिभुवन राय ने बताया कि परेशानी तो यही है कि ऊपर से भी पानी बरस रहा है और नीचे से गंगा का पानी बढ़ रहा है घर में गंगा का पानी घुस गया है। पहले नव से सवार होकर आते जाते थे और बड़का स्टीमर सरकार के द्वारा चलाए जा रहा है बहुत आराम है। वहीं पुरानी पानापुर के रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि, यह स्टीमर चलने से तो बहुत आराम है लेकिन समय में बदलाव होना चाहिए। वहीं एक और डेरा वासी बटेश्वर राय ने बताया कि सरकार के द्वारा यह चलाया गया स्टीमर बहुत ही अच्छा है लेकिन समय का प्रॉब्लम है। 



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Taalab-mein-tabdeel-hua-Anumandal-Aspatal-Mohania-gande-pani-ke-beech-ilaaj-karane-ko-majboor-hue-mareez-aur-parijan-285823

Scan and join

darsh news whats app qr