गया जी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास मामले के 9 आरोपी...
गया जी: गया जी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मामले के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी हत्या की कोशिश के आरोपी हैं जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - नए वर्ष में PK के जन सुराज को लगा बड़ा झटका, रितेश पांडेय ने छोड़ी पार्टी तो RCP सिंह भी...
मामले की जानकारी देते हुए गया जी पुलिस की तरफ से बताया गया कि मुफस्सिल थाना में दर्ज हत्या के प्रयास के दो अलग अलग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश पाल, विशाल पाल, सोनू कुमार, सुरज कुमार, मुरारी प्रसाद, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, करण कुमार और अमित कुमार के रूप में की गई है। सभी लोग हत्या के प्रयास मामले में आरोपी थे और फरार चल रहे थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव के यहां भोज खाने जायेंगे RJD प्रदेश अध्यक्ष, तेजस्वी को लेकर भी कहा...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट