darsh news

गया दरोगा अनुज कश्यप की खुदकुशी का खुला राज, बैचमेंट महिला दरोगा स्वीटी कुमारी का हाथ... पिता ने बताई पूरी बातें

Gaya daroga Anuj Kashyap ki khudkushi ka khula raaz, basemen

Gaya Ji : बिहार के गया जी में एसपी मीडिया सेल में दरोगा के पद पर तैनात अनुज कश्यप खुदकुशी मामले में चुकाने वाली बात सामने आई है। साथी महिला दरोगा से परेशान होकर दरोगा अनुज कश्यप ने खुदकुशी की है। दरोगा अनुज कश्यप के पिता भावनाथ मिश्रा ने बताया कि, मेरे बेटे को बैचमेंट महिला दरोगा स्वीटी कुमारी लगातार परेशान कर रही थी और लगातार अपनी पत्नी को तलाक देने और शादी करने का प्रेशर बना रही थी। महिला दरोगा कहती थी कि, तुम अपनी पत्नी को छोड़ दो और मुझसे शादी कर लो। उसी के दबाव में मेरे बेटे अनुज कश्यप ने खुदकुशी कर जान दी है। दरोगा अनुज कश्यप के पिता ने महिला दरोगा पर बेटे को आत्महत्या के उकसाने का आरोप लगाया है। 


दरोगा अनुज कश्यप के पिता का दावा है कि, बेलागंज थाना में तैनात महिला दरोगा स्वीटी कुमारी लगातार अनुज कश्यप पर दबाव बना रही थी और शादी करने के लिए जबरदस्ती कर रही थी। जबकि, अनुज कश्यप शादीशुदा था और उसकी पत्नी चार महीने की प्रेग्नेंट भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की तकनीकी टीम से यह जानकारी मिली है कि, दरोगा अनुज कश्यप की मौत से पहले आखिरी बार इस महिला दरोगा से फोन पर बात हुई थी, अभी जांच का विषय है कि उन दोनों के बीच रात में क्या बातचीत हुई थी। फिलहाल, रामपुर थाना की पुलिस बेलागंज में तैनात महिला दरोगा स्वीटी कुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और हर बिंदु पर जांच की जा रही है। 



मृतक दरोगा अनुज कश्यप के पिता बेटे की याद में डूबे हुए है। वह कहते हैं कि जब अनुज 1 साल का था तभी उसकी मां गुजर गई थी। मैंने उसे मां-बाप दोनों बनाकर पालने में कोई कमी नहीं रखी। उसकी हर पसंद को हमने पूरी की। बहुत सीधा-साधा और प्यारा बच्चा था। अनुज कश्यप से ना पत्नी से परेशानी थी, ना ससुराल से कोई टेंशन था, लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Today-Bihar-ke-10-zilon-ke-liye-aaj-khatre-ka-din-subah-se-dik-bhi-raha-asar-125026

Scan and join

darsh news whats app qr