अवैध बालू खनन के खिलाफ गया जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई..


Edited By : Arun Chourasia
Monday, April 21, 2025 at 03:55:00 PM GMT+05:30Gaya :- अवैध बालू खनन के खिलाफ गया जिला प्रशासन में बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान 14 वाहन को जब्त किया। फिलहाल सभी वाहन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
यह कार्रवाई गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव के पास हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश के पर अहले सुबह 05 बजे से सुबह 07 बजे तक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर भदेजा और भदेजी में लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया है। इस छापेमारी अभियान में कुल 14 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, सभी ट्रैकर अवैध बालू खनन में लगे थे। सभी ट्रैक्टर मालिको के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। इस अभियान के तहत 80 लाख से ऊपर राशि का फाइन खनन विभाग अधिरोपित की गई है।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा की अवैध खनन में संलिप्त वाहनों के जप्त करते हुए खनन तथा परिवहन विभाग के विभिन्न धाराओं को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए फाइन वसूलने में तनिक भी कोताही न बरतें। इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न धाराओं अंतर्गत लगभग 10 लाख से ऊपर फाइन वसूलने का कार्य किया जा रहा है। आगे भी लागातर औचक छापेमारी अभियान लगातार चलता रहेगा।छापेमारी अभियान सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक- 01, एसडीपीओ वजीरगंज, ज़िला खनन पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष मुफस्सिल, फतेहपुर के थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
गया से मनीष रिपोर्ट