अंतर जिला चोर गिरोह के खिलाफ गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, April 15, 2025 at 07:12:00 PM GMT+05:30Gaya : अंतर जिला गिरोह के खिलाफ गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गिरोह ke 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने हथियार सहित चोरी के कई सामान भी बरामद किए हैं.
इस संबंध में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि विगत कई महीनो से चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी, इसे लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.इसके बाद टेक्निकल सेल के पुलिस कर्मियों के सहयोग से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी की गई, जहां एक साथ 7 अंतर जिला गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनकी निशानदेही पर अन्य थाना क्षेत्र से भी कई लोगों की गिरफ्तारी की गई. लगभग कुल 15 चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से एक देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 3 लैपटॉप, चार्जर व अन्य चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं. ये लोग गया, जहानाबाद, नवादा आदि जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके ऊपर पूर्व से कई मामले भी दर्ज हैं. चोरी की घटनाओं में इन लोगों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।
गया से मनीष की रिपोर्ट