darsh news

पटना में प्रेम विवाह के 8 माह बाद ही प्रेमिका की हत्या...

Girlfriend murdered just 8 months after love marriage in Pat

Danapur -राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में प्रेम विवाह में खूनी खेल देखने को मिला है जहां, प्रेम विवाह के महाराज 8 माह के बाद ही पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.


यह घटना पटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र के चिरौरा गांव के बालापर इलाके की है.मृतका की पहचान राधा कुमारी के रूप में बताई जा रही है जो चिरौरा गांव की ही रहने वाली है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है और फरार आरोपी पति की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।

 मिली जानकारी के अनुसार मृतका चिरौरा गांव निवासी नरेंद्र मोची की पुत्री राधा कुमारी अपने ही गांव के रोहित पासवान से प्रेम करती थी और बीते आठ माह पूर्व दोनों ने अंतरजातीय विवाह किया था. विवाह के बाद राधा अपने पति रोहित पासवान के साथ उसके घर में रहती थी। बीते रात्रि अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ इसी विवाद में आरोपी रोहित पासवान ने अपनी पत्नी राधा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया। जब सुबह में स्थानीय लोगों ने देखा कि राधा का शव उसके घर में है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलने के बाद मृतक महिला के परिवार और मां भी मौके पर पहुंच गई। 


इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथी फुलवारी डीएसपी टू दीपक कुमार भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं.


 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr