खुशखबरी : बिहार के 990 सिपाही बन गए दरोगा,जानें डिटेल..


Edited By : Arun Chourasia
Saturday, May 03, 2025 at 09:08:00 AM GMT+05:30Patna:- चुनावी साल में नीतीश सरकार अपने कर्मचारियों को कई तोहफा दे रही है. अब बिहार पुलिस में 990 सिपाहियों को दरोगा में तरक्की दे दी है इसके लिए सभी सिपाहियों की सूची जारी कर दी गई है.
बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार अनुसार, बेहतर सेवा और अच्छी परफॉर्मेंस के बाद इन 990 सिपाहियों को ASI बनाया गया है. अरविंद का काम पूरी तरह से बदल जाएगा. अभी तक यह सिपाही अपने सीनियर अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य ड्यूटी में तैनात होते थे, लेकिन अब इन्हें जांच पड़ताल और विभिन्न केसों की छानबीन करने का भी अधिकार मिलेगा.
मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में और पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देने की तैयारी मुख्यालय द्वारा की जा रही है.