darsh news

गोपालगंज डीएम और एसपी ने किया EVM डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश...

Gopalganj DM and SP inspected the EVM dispatch center.

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा आने वाले कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां काफी जोरशोर से की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को गोपालगंज के जिलाधिकारी और एसपी ने कुचायकोट में स्थित डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियो ने कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने डिस्पैच सेंटर में वाहन पार्किंग स्थल, मतदान के दौरान इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों के रखने की जगह समेत अन्य उपयोगी सुविधाओं का भी जायजा लिया।

इस दौरान कुचायकोट प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, कुचायकोट अंचल अधिकारी मणी भूषण कुमार, कुचायकोट शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सहित प्रखंड के तमाम अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे। गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रजल, गोपालगंज सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार गोपालगंज परिवहन पदाधिकारी भी इस द्वारा मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने मतदानकर्मियों के लिए अन्य जरूरी सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल इत्यादि की सुविधा का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें   -   भभुआ में NDA कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट



Scan and join

darsh news whats app qr