नवगछिया में किराना दुकानदार की सरेआम हत्या, JDU MLA ने अपनी ही पुलिस पर बोला हमला


Edited By : Arun Chourasia
Monday, May 05, 2025 at 11:25:00 AM GMT+05:30Bhagalpur:- बड़ी खबर भागलपुर के नवगछिया से है जहां किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हत्या के बाद स्थानीय व्यवसायियों में रोष है वहीं जेडीयू के विधायक ने अपने ही सरकार की पुलिस पर हमला बोला है.
मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया मे बेखौफ अपराधियों ने रविवार की देर रात्रि मे एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. नकाबपोश बदमाश पैदल ही दुकान पर हथियार लेकर पहुंचा और दुकानदार को सीधे आंख के समीप गोली मारकर फरार हो गया, जिससे दुकानदार की मोके पर ही मौत हो गई। मृतक दुकानदार की पहचान विनय कुमार गुप्ता मे रूप मे पहचान की गई है। हत्या की वारदात पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। घटना के बाद से व्यवसायी लोगों मे आक्रोश है.
घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया एसपी, एसडीपीओ और नवगछिया थाना पुलिस पहुंचकर मामले की पड़ताल मे जुट गईं है, हलांकि हत्या किस कारण से की गईं है अबतक स्पष्ट नही हो सकी है। वही पुलिस ने बताया की मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है,जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
इस पटना के बाद स्थानीय जदयू के गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने अपनी सरकार की पुलिस पर आरोप लगाया कि, पुलिस के अधिकारी अपराधियों को अपने साथ बैठे हैं जिसकी वजह से उसका मनोबल पढ़ता रहता है और अपराधी घटनाओं को अंजाम देता है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट