कैमूर में शादी की सगाई से एक सप्ताह पहले दूल्हे की मौत..


Edited By : Arun Chourasia
Wednesday, May 07, 2025 at 04:41:00 PM GMT+05:30Kaimur:- दुखद खबर कैमूर से है जहां शादी की सगाई से एक सप्ताह पहले लड़के की मौत हो गई, इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कुछिला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी स्वर्गीय सन्नी पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है. सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पड़ोसी ने बताया कि युवक कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से काम करके घर लौटा था इसी बीच वह अपने मौसी के घर शादी समारोह में नौडीहा गांव गया हुआ था,जहां से वह आज बाइक से दो युवकों के साथ अपने घर अहिरौली आ रहा था तभी मोहनिया के दादर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जहां घटना स्थल पर ही इसकी दर्दनाक मौत हो गया जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि युवक की सगाई 13 अप्रैल को होनी थी.इसके पहले ही उसकी अर्थी उठ गयी. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वहीं प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग किया है।
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट