बेतिया के लोग भी होंगे अब फिट, खुल गया है 23 लाख का ओपन जिम
बेतिया: बेतिया नगर निगम क्षेत्र में आम लोगों की सेहत और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए चार अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर ओपन जिम सेट लगाए गए हैं। इन जिमों का निरीक्षण बुधवार को महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने किया। ओपन जिम की कुल लागत करीब 23.94 लाख रुपये बताई गई है। महापौर ने लोगों से अपील की कि वे इन जिम सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी सेहत पर ध्यान दें।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और असंतुलित खानपान के कारण आम लोगों का फिटनेस स्तर तेजी से गिर रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने शहर के सघन शहरी इलाकों में ओपन जिम लगवाए हैं, ताकि लोग बिना किसी शुल्क के रोजाना व्यायाम कर सकें। नगर निगम द्वारा ओपन जिम लगाने का प्रस्ताव महापौर ने ही बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया था, जिसे नगर निगम बोर्ड ने मंजूरी दी थी। इसके बाद नगर विकास विभाग के निर्देश पर जेम पोर्टल के माध्यम से सभी उपकरण खरीदे गए।
शहर में चार स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किए गए हैं:
नजर बाग पार्क
उत्तरवारी पोखरा चिल्ड्रेन पार्क
ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क
बड़ा रमना के पास वृद्धाश्रम परिसर
यह भी पढ़े : धर्मनाथ धनी मंदिर में दुर्गा माता के लाखो के गहने हुए चोरी
महापौर ने बताया कि इन ओपन जिम का उद्देश्य सिर्फ व्यायाम सुविधा देना ही नहीं, बल्कि लोगों को शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना भी है। ताजी हवा में एक्सरसाइज करने से मानसिक तनाव कम होता है और लोगों के बीच सामाजिक जुड़ाव भी बढ़ता है। महापौर ने कहा कि नगर निगम आगे भी नागरिकों की सेहत से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार करने पर काम करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली अपना सकें।
यह भी पढ़े: छपरा में चिकित्सक अपहरण प्रयास का 23 घंटे में खुलासा....
पश्चिम चंपारण बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट