darsh news

HOME भाजपा के पास तो HOUSE होगा किसका? अध्यक्ष पद के लिए ये दो नाम सबसे आगे...

HOME If BJP has it, whose house will it be?

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव और नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा भी हो गया है और अब विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए लामबंदी तेज हो गई है। सरकार के गठन से पहले माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह विभाग अपने पास रखेंगे और वहीं विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी जदयू के पास ही रहेगी लेकिन मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारा के दौरान गृह विभाग भाजपा के सम्राट चौधरी के पास जाने के बाद माना जा रहा है कि जदयू अब अध्यक्ष पद अपने पास रखेगी। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि भाजपा के प्रेम कुमार अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

उधर चर्चा है कि जदयू झाझा से विधायक दामोदर रावत को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाना चाहती है। हालांकि यह सब विधानसभा में क्लियर में होगा कि आखिर अध्यक्ष पद की कुर्सी भाजपा के पास रहती है या जदयू के पास। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि गृह विभाग और विधान परिषद के सभापति का पद भाजपा के पास है तो अब विधानसभा में अध्यक्ष का पद जदयू के पास ही रहेगा।

यह भी पढ़ें      -     विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग ने की है ये खास व्यवस्था, ले सकते हैं 5 स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधा का आनंद...

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही दल इस मामले में मंथन कर रही है। बता दें कि पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष पद भाजपा के पास था जिसमे नंदकिशोर यादव को अध्यक्ष बनाया गया था। वहीं विधान परिषद का सभापति भाजपा के अवधेश नारायण सिंह को बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार जदयू नेताओं का एक वर्ग मानता है कि चूंकि भाजपा के अवधेश नारायण सिंह राज्य विधान परिषद के सभापति हैं, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का पद नीतीश कुमार की पार्टी को मिलना चाहिए और भाजपा उपाध्यक्ष का पद ले सकती है।

यह भी पढ़ें      -     चिराग के सिपाही ने विपक्ष को धो डाला, पश्चिम बंगाल और SIR को लेकर भी कह दी बड़ी बात...


Scan and join

darsh news whats app qr