darsh news

हड़बड़ का काम गड़बड़ : बच्चों को स्कूल में सोता हुआ छोड़ प्रधानाध्यापक स्कूल का ताला मार चल दिए घर

Hadbadi ka kaam gadbadi: Bachon ko school mein sota hua chod

Katihar : कटिहार में स्कूल के शिक्षक की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। मामला कटिहार नगर निगम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया से जुड़ा हुआ है। जहां कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र गौरभ कुमार विद्यालय की छुट्टी होने की बाद क्लास रूम में ही नींद आने की वजह से बंद कर दिया।  शिक्षक विद्यालय की छुट्टी के बाद चए गए और छात्र क्लास रूम में सोया रह गया। शाम होने के बाद जब लोगों ने बच्चे को खिड़की से बाहर निकलते देखा तो वहां पहुंचे और इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दी। लेकिन, कोई भी कॉल नही उठाया। जिसके बाद थक हारकर लोगों ने विद्यालय के गेट का ताला तोड़ा। लेकिन क्लासरूम तक नही पहुंच पाए। जिसके बाद बच्चे को खिड़की से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया।


वहीं, दूसरे दिन दर्श न्यूज की टीम प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फेसिया पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। इस मौके पर मौजूद छात्र की मां ने बताया कि, स्कूल के शिक्षकों को जवाबदेही होती है की विद्यालय बंद करने से पहले सभी कक्षा में जाकर देखना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसका पुत्र नींद में था और कक्षा में बंद हो गया। जिससे लोगों की मदद से बाहर निकला गया। ऐसे शिक्षकों पर कारवाई होनी चाहिए।


वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक जमालुद्दीन ने कहा कि, वो दूसरे शिक्षक को प्रभार देकर बीएलओ के इंचार्ज में है। वहीं चले गए थे। जब मामले में शिक्षिका से पूछा गया तो सभी अपना पल्ला झारते नजर आए।


Scan and join

darsh news whats app qr