darsh news

Hajipur News : टायर फटने के बाद पिकअप पलटी, 5 की मौत, कई लोग घायल

Hajipur News: Pickup overturned after tyre burst, 5 dead, ma

Hajipur : सारण जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बाजितपुर फोरलेन के निकट पिकअप का चक्का ब्लास्ट करने के बाद पलटने से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 20 लोग इस हादसे में घायल हो गए। बता दें कि, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी पिकअप पर दिघवारा से मक्का लोड करके भूनवाने हाजीपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बाजितपुर के निकट पिकअप का एक छक्का ब्लास्ट करने के बाद पलट गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर लाया गया। वहीं डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पुलिस शव की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है


हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr