darsh news

स्कूल में प्रार्थना के बाद अचानक बेहोश हुए आधा दर्जन छात्र, मची अफरातफरी फिर...

Half a dozen students suddenly fainted after the prayer asse

सुपौल: बिहार में अब ठण्ड का प्रकोप धीरे धीरे बढने लगा है। मौसम विभाग ने भी ठण्ड को लेकर चेतावनी जारी की है। ठण्ड की वजह से सुपौल के एक विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के बाद करीब आधा दर्जन छात्र बेहोश हो गए। छात्रों के बेहोश होने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

मामला सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामविसनपुर के प्राथमिक विद्यालय तांती मुस्लिम टोला गोसाबाद का है जहां गुरुवार को प्रार्थना के बाद एक एक का करीब आधा दर्जन बच्चे बेहोश हो गए। बच्चों के बेहोश होने के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया ज्सिके बाद सभी बच्चों को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद BEO सुनील देव भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बेहोश बच्चों की पहचान राधिका कुमारी, सदिया खातून, सालेहा खातून, मो जसीम, मो ताजिद समेत अन्य बच्चों के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें     -     थावे शक्तिपीठ से चोरों ने उड़ाए लाखों के आभूषण, सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटना से उठे सवाल...

घटना के सम्बन्ध में बच्चों के परिजनों ने बताया कि सुबह स्कूल जाते वक्त बच्चे ठीक थे लेकिन अचानक पता चला कि स्कूल में बेहोश हो गए हैं। वहीं मामले में BEO ने बताया कि प्रार्थना सत्र के बाद जब बच्चे कक्षा में जाने लगे उसी समय एक एक कर करीब आधा दर्जन बच्चे बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल पहुँचाया गया है। फ़िलहाल उनका इलाज चल रहा है, और जांच के बाद ही पता चलेगा कि बेहोश होने का कारण क्या है। 

यह भी पढ़ें     -     शराबबंदी वाले बिहार में बढ़ रहा सूखे नशे का कारोबार, मादक पदार्थ के साथ महिला समेत...

सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr