darsh news

कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन ने दिलाया स्वर्ण, 14 साल की मेहनत रंग लाई !

Hard work and family support brought gold, 14 years of hard

गया: गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित वी-मार्ट मॉल के ऊपर संचालित ए.आर फिटनेस जिम एक बार फिर सुर्खियों में है। जिम के होनहार बॉडीबिल्डर प्रकाश कुमार ने 21 दिसंबर 2025 को छपरा में आयोजित सीनियर मिस्टर बिहार बॉडीबिल्डिंग एंड मेन्स फिजिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन (मुंबई) से संबद्ध थी। प्रकाश कुमार मूल रूप से औरंगाबाद जिले के बिरहा बरिसा गांव के निवासी हैं। उनकी यह उपलब्धि वर्षों की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। करीब 14 वर्षों से वे नियमित प्रशिक्षण, सख्त डाइट और आत्मसंयम के साथ इस खेल में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले भी वे मिस्टर बिहार प्रतियोगिताओं में कुल सात पदक जीत चुके हैं, जिनमें चार स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं। लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण उन्होंने राज्य स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें: पार्टी में जाने की बात कह निकला किसान, अगले दिन जंगल में मिला सिर कटा शव

अपनी सफलता का श्रेय वे अपनी मां और परिवार को देते हैं। प्रकाश कुमार के अनुसार, प्रतियोगिता से पहले का समय बेहद कठिन होता है, जब शरीर से पानी और नमक का सेवन लगभग बंद कर दिया जाता है। यह दौर शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद संवेदनशील होता है। ऐसे समय में परिवार, विशेषकर मां का सहयोग उन्हें मजबूती देता है। प्रकाश ने बताया कि बिहार और केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों को अब बेहतर अवसर मिल रहे हैं। CISF और रेलवे जैसी सेवाओं में पदक विजेताओं को मिलने वाली नौकरियां युवाओं को प्रेरित कर रही हैं। उनकी इस सफलता में ए.आर फिटनेस जिम के निदेशक आर्यन राज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। प्रकाश कुमार की जीत बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें: पिता के बयान पर बेटे की नसीहत! मांझी के बयान पर संतोष सुमन का सख्त रुख

Scan and join

darsh news whats app qr