darsh news

हत्या मामले में लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती, कमलेश हत्याकांड में नया मोड़... परिवार के लोग बता रहे...

Hatyaa mamle mein Lallu Mukhiya ke ghar ki kurki jabti, Kaml

Badh : बाढ़ के कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश के आलोक में मंगलवार को लगभग 11 बजे कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। एएसपी बाढ़-1 राकेश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ अनुमंडल के लगभग सभी थानों की पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची। लल्लू मुखिया के घर से दरवाज़ा, खिड़की, मुख्य गेट तक पुलिस ने उखाड़ लिया है। एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि, कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया पर एक व्यक्ति कमलेश कुमार की हत्या का आरोप है, जिसके खिलाफ बाढ़ थाना में कांड संख्या 98/23 दर्ज है। उसी मामले में आज न्यायालय के आदेश के आलोक में कुर्की जब्ती की गई है। विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी थानों की पुलिस को बुलाया गया है। वहीं लल्लू मुखिया के परिजन ये कहते नजर आ रहे है कि मृतक कमलेश कुमार की पत्नी ने उनके पति कमलेश कुमार की हत्या में लल्लू मुखिया का हाथ होने से साफ इनकार किया है।


बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr