darsh news

'पगला गये हो क्या? जमीन पहले ही..., लालू के बंगले को लेकर मीडिया ने किया सवाल तो भड़क उठे करीबी MLA

"Have you gone mad? The land is already..."

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद एक तरफ विपक्ष जहां NDA पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष अब लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर एक बार फिर से हमलावर हो रहा है। सत्ताधारी दल भाजपा ने एक बार फिर लालू यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उसी पैसे महुआबाग़ में आवास बनाने की बात कह रही है। इस संबंध में मीडिया ने जब लालू यादव के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र से बात करने की कोशिश की तो वे भड़क उठे।

राजद विधायक भाई से जब मीडिया ने सवाल किया कि बंगले को लेकर तेजस्वी यादव पर सवाल उठाये जा रहे हैं तो इस पर भाई वीरेंद्र भड़क उठे और कहा कि 'पगला गये हो क्या?' इसके साथ ही उन्होंने NDA के नेताओं से सवाल किया कि वह कब्ज़ा कैसे हो जायेगा। बहुत पहले ही जमीन ली गई थी जिस पर अब मकान बनाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें      -       सम्राट चौधरी की शक्ति सुरक्षा दल राजधानी में एक्टिव, अब तक इतने मामलों में कर चुकी है कार्रवाई...

बता दें कि महुआबाग़ में राजद सुप्रीमो के नए बंगले को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है और भ्रष्टाचार के पैसे से आलीशान बंगला बनाने की बात कह रही है। मंगलवार को भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी लिखा था कि 'लालू जी का समाजवाद यानि लूट खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार। लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एशो आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है। पेश है पटना शहर के बीचो बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलीशान महल।' इसके साथ ही पोस्ट में बंगले का एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें      -       कांग्रेस ने बिहार के 15 जिलाध्यक्षों को जारी किया 'कारण बताओ नोटिस', कार्यालय सचिव ने पूछा...


Scan and join

darsh news whats app qr