darsh news

हेल्लो! क्या आप पटना मेट्रो में नौकरी करना चाहते हैं? पुलिस ने 3 शातिर को दबोचा...

Hello! Do you want to work for Patna Metro?

पटना: बिहार में एक तरफ सरकार नौकरी और रोजगार देने पर पूरा जोर दे रही है तो दूसरी तरफ शातिर ठग नौकरी और रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के साथ ठगी से बाज नहीं आ रहे। पटना पुलिस ने ऐसे एक शातिर रैकेट का पर्दाफाश किया है साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि यह गैंग युवाओं को पटना मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। इनके पास से पुली सने कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें     -       बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...

मामले की जानकारी देते हुए पटना सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि जक्कनपुर थाना में सूचना प्राप्त हुई थी कुछ लोग मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोग ठगी कर रहे हैं। शातिर युवाओं को नौकरी का झांसा दे कर फर्जी इंटरव्यू करवाते थे और ट्रेनिंग भी दिलाते थे तथा उनसे भारी रकम की ठगी भी करते थे। सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना की पुलिस ने विग्रह्पुर क्षेत्र में एक जगह छापेमारी कर इस गैंग का पर्दाफाश किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान फर्जी कार्यालय से पुलिस ने कई युवाओं के रिज्यूमे, सर्टिफिकेट समेत अन्य कई दस्तावेज भी बरामद किया है।

पटना एएसपी ने बताया कि ये लोग फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फर्जी वैकेंसी निकाल कर अभ्यर्थियों से पहले रजिस्ट्रेशन फी के नाम पर कुछ रूपये लेते हैं और फिर उन्हें प्रलोभन देते हैं कि चयनित होने पर उनकी नौकरी लगा दी जाएगी। इस दौरान ये लोग ट्रेनिंग के नाम पर अभ्यर्थियों से 50-60 हजार रूपये तक की ठगी भी करते हैं। गैंग ने अभी तक करीब 8 लाख रूपये की ठगी की है। पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड नवनीत कुमार, अखिलेश यादव और अखिलेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें     -       आवास बना राजनीति का मुद्दा, राजद ने उठाया सवाल तो NDA नेता ने कहा 'हम तो....'

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr