darsh news

हेमंत सोरेन और सम्राट चौधरी ने बड़ी ढाका में जताया मंत्री संजय यादव के परिवार के प्रति शोक संवेदना

Hemant Soren and Samrat Chaudhary expressed condolences to t

बांका:  बांका जिला के ढाकामोड़ स्थित बड़ी ढाका गांव में शनिवार को मंत्री संजय यादव के पैतृक आवास पर गहरी शोक की लहर देखी गई। झारखंड के मुख्यमंत्री *हेमंत सोरेन* ने दिवंगत माता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि मां का स्थान जीवन में सर्वोपरि होता है, उनका जाना अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने परिवार की कुशलक्षेम पूछते हुए इस दुःख की घड़ी में सरकार और वे स्वयं परिवार के साथ मजबूती से खड़े होने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर *बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी* भी बड़ी ढाका पहुंचे। उन्होंने भी दिवंगत माता को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जताई। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार सरकार और समाज इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ है।

यह भी पढ़ें: बेतिया राज की जमीन खाली कराने की कवायद तेज, 6 हजार लोगों को नोटिस

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जदयू विधायक *मनोज यादव*, मंत्री संजय यादव के अन्य परिजन, साथ ही बिहार और झारखंड सरकार के कई मंत्री, विधायक एवं सांसद भी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने क्षेत्र में सामाजिक एकता, आपसी सौहार्द और मानवीय मूल्यों का संदेश दिया। इस दौरान बड़े ढाका गांव का माहौल शोकपूर्ण था, लेकिन नेताओं की संवेदनशील उपस्थिति ने पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान की। स्थानीय लोग इसे समाज और प्रशासन की मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तीन दिन से लापता युवक की दिल दहला देने वाली हत्या, सिर-पैर गंगा में फेंके जाने का दावा

Scan and join

darsh news whats app qr