darsh news

मुश्किल में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री इरफान अंसारी, केस दर्ज..

Hemant Soren government minister Irfan Ansari in trouble, ca

Ranchi - विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, मुख्यमंत्री की भाभी और बीजेपी की प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ और अमर्यादित  टिप्पणी को चुनाव आयोग के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग ने इस बयान की निंदा करते हुए सभी प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के नेताओं से गलत बयानी नहीं करने की अपील की है.


 बताते चलें इरफान अंसारी के खिलाफ BJP प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सीता सोरेन को ‘रिजेक्टेड माल’ जैसे टिप्पणी की थी, जिसका सीता सोरेन के साथ ही पूरी बीजेपी और विपक्षी दलों के नेताओं ने आलोचना की थी और चुनाव आयोग से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा की ओर से इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि डॉ. इरफान अंसारी की ओर से मीडिया में दिए गए बयान से संबंधित वीडियो क्लिप पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जामताड़ा थाना में 26 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वहीं इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए झारखंड सरकार से रिपोर्ट मांगी है।


Scan and join

darsh news whats app qr