darsh news

शिक्षक-शिक्षिका के बीच प्रेम प्रसंग मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा, शिक्षक ने स्कूल में ही खा लिया...

High voltage drama in the case of love affair between teache

पटना: ऐसे तो सभी विद्यालय का मतलब शिक्षा का मंदिर जानते हैं जहां शिक्षक छात्र छात्राओं को ज्ञान देते हैं। लेकिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है पटना के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र से जहां एक विद्यालय में प्रेम प्रसंग में एक शिक्षक-शिक्षिका के बीच तीखी बहसबाजी हुई जिसके बाद शिक्षक ने जहर खा लेने की बात कह दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्कूल परिसर समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं छात्रों के बीच भी उहापोह की स्थिति बनी रही।

मामला बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा बाजार में स्थित महंत रामनारायण पुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय का है जहाँ एक दूसरे विद्यालय की शिक्षिका पहुंची और विद्यालय के एक शिक्षक के साथ बातचीत करने लगी। बातचीत धीरे धीरे विवाद में तब्दील हो गया और आरोप है कि शिक्षिका ने शिक्षक के साथ मारपीट भी की। हालांकि विद्यालय में मौजूद अन्य शिक्षकों ने दोनों को समझा बुझा कर शांत करवाने की कोशिश की लेकिन इसी बीच शिक्षक ने कहा कि उसने जहर खा लिया है। शिक्षक के जहर खाने की बात के बाद मौके पर अफरातफरी उत्पन्न हो गई और उसे आनन फानन में अस्पताल पहुँचाया गया जहां से डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया। 

यह भी पढ़ें       -       रसगुल्ले की वजह से टूट गई शादी, गया जी के होटल में हुआ ऐसा कि पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप...

घटना के संबंध में शिक्षिका ने बताया कि वह और शिक्षक राजकिशोर शर्मा नालंदा के एक स्कूल में साथ पदस्थापित थे। वहीं दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों ने करीब 3 वर्ष पहले एक मंदिर में शादी कर ली और फिर पति पत्नी की तरह रह रहे थे। दोनों के परिवार ने अंतरजातीय विवाह को स्वीकार नहीं किया था इसलिए मैं कभी अपने ससुराल नहीं जा सकी थी लेकिन शिक्षक हमेशा साथ रहने का वादा करता रहा। इस बीच मुझे पता चला कि शिक्षक ने 23 नवम्बर को राजकिशोर शर्मा ने दूसरी शादी कर ली है और इसी बात की पुष्टि के लिए बात करने पहुंची थी जहां विवाद शुरू हो गया। शिक्षिका ने मारपीट करने के आरोप से इंकार कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं गंभीर हालत में शिक्षक को इलाज के लिए पटना पहुँचाया गया है। फ़िलहाल शिक्षक और शिक्षिका के प्रेम प्रसंग और शिक्षक के जहर खा लेने की बात पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फ़ैल गई जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई।

यह भी पढ़ें       -       नीतीश के नरेंद्र बने दूसरी बार विधानसभा उपाध्यक्ष, सीएम ने दी जिम्मेवारी तो सर्वसम्मति से चुने गए...

बाढ़, पटना से कृष्णदेव की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr