darsh news

पटना साहिब में ऐतिहासिक उत्सव की शुरुआत, 359वें प्रकाश पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Historic celebrations begin at Patna Sahib, with large crowd

पटना सिटी: पटना साहिब में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व का भव्य शुभारंभ आज तड़के प्रभात फेरी के साथ हुआ। प्रभात फेरी के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। सर्द सुबह के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।प्रभात फेरी पटना साहिब के चमडोरिया इलाके से शुरू होकर पटना साहिब स्टेशन होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंची। इसमें देश-विदेश से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मार्ग में स्थानीय लोगों और सिख समुदाय की ओर से फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। जगह-जगह शरबत और प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें: पटना में क्रिसमस ट्रैफिक अलर्ट: जानें कौन-सा रास्ता खुला कौन- सा बंद?

बता दें कि यह तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव 25 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चलेगा। 26 दिसंबर को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जो गायघाट गुरुद्वारा से निकलकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचेगा। नगर कीर्तन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। वहीं 27 दिसंबर को विशेष धार्मिक दीवान, कीर्तन और अरदास के साथ प्रकाश पर्व का समापन होगा। प्रकाश पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और साफ-सफाई को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल पूरे क्षेत्र में तैनात रहे। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि यह पावन पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धा के साथ संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें: नई सरकार आते ही भूमाफिया पर बड़ा वार, दरभंगा के रिजवान पर ED की नजर



पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट।

Scan and join

darsh news whats app qr