darsh news

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे बम ब्लास्ट वाले स्थल पर, घायलों से भी की मुलाकात कहा 'हर एंगल से कर रहे जांच'

Home Minister Amit Shah reached the site of the bomb blast.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लालकिला के समीप कार ब्लास्ट में अब तक दस लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई। घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने भी दुख जाहिर किया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले दिल्ली के पुलिस कमिश्नर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अधिकारियों से बात की और खुद अस्पताल में जा कर जख्मियों को देखा। गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर भी पहुंचे और पूरी जानकारी ली।

मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घटना काफी दुखद है। हम घटना के बाद दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों के संपर्क में हैं। घटना के तुरंत बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल, NIA, NSG समेत अन्य सुरक्षा एवं जांच एजेंसी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है। हम घटना को लेकर हर संभावनाओं पर गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर आगे की कार्रवाई करेंगें। 

घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा कि आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रभावित लोगों को अधिकारियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। समीक्षा की गई। 

बता दें कि सोमवार की शाम लालकिला के समीप एक कार में जोरदार धमाका हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, NSG, दिल्ली क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत अन्य सभी जांच एजेंसियां छानबीन में जुट गई। जांच के क्रम में प्रथमदृष्टया घटना आतंकवादी हमला प्रतीत हो रहा है। इसके मद्देनजर दिल्ली स्पेशल सेल ने कई जगहों पर छापेमारी की और अब तक कई लोगों को हिरासत में ली है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है।

Scan and join

darsh news whats app qr