आरा में खौफनाक वारदात! प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने ली बाप की जान!
भोजपुर: भोजपुर जिले के आरा शहर में संपत्ति विवाद के कारण बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज मामले की खबर ने पूरे इलाको में दहशत फ़ैल गयी है। यह घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक के भतीजे और आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक के बड़े बेटे ने जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक आरोपी अक्सर पिता से जमीन की हिस्सेदारी को लेकर विवाद करता था और हर बार पूछता था— "कितनी जमीन है कहाँ ज़मीन है ?" आरोप है कि रविवार को विवाद बढ़ने पर आरोपी बेटे ने पिता को घर के अंदर बंद कर लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की बेटी दिल्ली से आरा पहुँची, लेकिन तब तक पिता की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़े: CCTV में चोरों का खेल! मिनटों में दुकान से गायब कर दी…
परिवार के अनुसार मृतक के तीन बेटे और पाँच बेटियाँ हैं, जिनमें से सिर्फ एक बेटी की शादी हुई है। घटना के बाद परिजन स्तब्ध हैं और घर में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद हत्या का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार के अंदर जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो आखिरकार एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया। इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़े: गैस कटर से ताला काटकर एटीएम से करोड़ों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
आरा के रिपोर्टर आकाश कुमार की रिपोर्ट।