darsh news

जनसुराज में प्रत्याशियों का नाम एलान होते ही भारी बवाल, हो गया हंगामा, आरसीपी सिंह पर भी लगाये कई गंभीर आरोप...

Huge uproar as soon as the names of Jansuraj candidates were

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार उम्मीदवारों के चयन का दौर चल रहा है। टिकट के दावेदार अपना टिकट कन्फर्म करवाने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं, इस बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने गुरुवार को 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों की सूची पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने की। उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही पार्टी के कैंप कार्यालय में कई नेता टिकट कटने से नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान नेताओं ने जन सुराज की नीति पर सवाल उठाया और कहा कि टिकट बांटने में गलती की गई है। जो लोग क्षेत्र में लगातार जनता के बीच बना हुआ है उसे टिकट नहीं दिया गया और दूसरे वैसे लोगों को टिकट दिया गया है जो क्षेत्र में नजर भी नहीं आते।

जातिवादी का लगाया आरोप

नाराज नेताओं ने कहा कि हम प्रशांत किशोर से नाराज नहीं हैं लेकिन उनकी पार्टी की नीति से नाराज जरुर हैं। नेताओं ने जातिवादी करने का भी आरोप लगाया साथ ही आरसीपी सिंह पर कई आरोप लगाये। बेनीपट्टी से आये एक नेता ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में दिन रात मेहनत कर जन सुराज के लिए माहौल बनाया, उन्हें टिकट का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन आज वहां ऐसे नेता को टिकट दिया गया है जो कभी क्षेत्र में दिखते भी नहीं हैं। वहीं बनियापुर की एक महिला नेत्री ने कहा कि जातिवादी की वजह से उनका टिकट काट दिया गया है। क्षेत्र की जनता उन्हें अपना बेटी मानती है, उन्होंने लगातार जनता की समस्याओं को सुना है और लोगों के बीच ही रहती हैं लेकिन वहां से एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है जो कभी अपने घर से बाहर भी नहीं निकलता है।

आरसीपी सिंह की चली मनमानी

इसके साथ ही नालंदा विधानसभा से आये नेता डॉ अजय सिंह ने आरसीपी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये और कहा कि आज पार्टी में टिकट वितरण करने वाले लोगों ने बड़ी गलती कर दी है। जो भी लोग क्षेत्र में लगातार मेहनत कर रहे हैं उनका टिकट काट दिया गया है और पैराशूट से आये नेताओं को टिकट दे दिया गया है। उन्होंने आरसीपी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी को जन सुराज में मर्ज किया गया तो उनके निकट के लोगों को ही पार्टी में पदाधिकारी बनाया गया और उन्हें ही टिकट भी दिया जा रहा है। अगर प्रशांत किशोर जो कहते हैं वह करने की उनके अन्दर हिम्मत है तो फिर वे आरसीपी सिंह की संपत्ति की जांच करायें तो हम मान जायेंगे। टिकट वितरण में धांधली की गई है और हम इसका विरोध करेंगे। हम महावीर की धरती से आये हैं, ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे हम निर्दलीय मैदान में आयेंगे और प्रशांत किशोर की पार्टी को सबक सिखायेंगे।


Scan and join

darsh news whats app qr