गयाजी में पति पत्नी की जल कर मौत, शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने नहीं दिया भागने का मौका...
गयाजी: बिहार के गयाजी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक दंपत्ति की जल कर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। घटना गयाजी के चाकंद थाना क्षेत्र के बीथो गांव की है जहां प्रमोद साव अपने घर में पत्तल बनाने का कुटीर उद्योग चलाते थे। इसी काम के दौरान शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।
आगलगी की घटना में दोनों पति पत्नी की झुलस कर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की और जब तक आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने के बाद चाकंद थानाध्यक्ष शिवम कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई में जुट गई।