darsh news

पति ने ली पत्नी के प्रेमी की जान?? घर में ही मिला शव

Husband kills wife's lover? Body found in home

नालंदा: नालंदा में पॉलिटेक्निक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला हत्या या आत्महत्या का है, इस पर सवाल उठ रहे हैं। घटना नालंदा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भट बिगहा गांव की है, जहां 20 वर्षीय शशिभूषण कुमार का शव उसके कमरे में मिला। वह अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल विभाग में फाइनल ईयर का छात्र था। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पड़ोसी श्रवण कुमार और उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के बड़े भाई सोनू कुमार ने दावा किया कि मृतक का आरोपी की पत्नी से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था। सोनू ने बताया कि छह महीने पहले आरोपी ने उनके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश मामले पर सियासत गर्मं, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि घटना की रात घर के सभी सदस्य सो चुके थे, तभी किसी के घर में घुसने की आहट मिली। उठकर देखने पर मृतक के गले में दुपट्टे का फंदा लगा मिला और आरोपी मौके से भागते दिखा। परिजनों का कहना है कि गले पर मिले निशान और कमरे की स्थिति से साफ है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। घटना के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में आरोपी के घर पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया है। नालंदा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना से गांव में भय और तनाव का माहौल है, जबकि मृतक के परिवार ने न्याय की मांग की है।

यह भी पढ़ें: क्या फ़ोन कॉल से बदला था चुनाव परिणाम? मांझी घिरे

Scan and join

darsh news whats app qr