बैठे बैठे मन नहीं लगा तो कर ली फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा और फिर...
पटना: बिहार में पुलिस हर तरह के आपराधिक मामलों पर पैनी नजर रख रही है और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले पर कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना की पुलिस ने फायरिंग करने के एक वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने हथियार छुपा कर रखने में मदद करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए तेज प्रताप ने इशारों में ही तेजस्वी पर साधा बड़ा निशाना, कहा 'हार के बाद...'
मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ था जिसके बारे में बताया गया कि वीडियो जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। वीडियो में एक व्यक्ति अवैध हथियार से फायरिंग करता हुआ दिख रहा है। पुलिस के सामने वीडियो आने के बाद उसकी जांच की गई और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान युवक ने फायरिंग की बात स्वीकार करते हुए हथियार अपने एक परिचित के पास छुपा कर रखने की बात कही। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके परिचित के घर पर छापेमारी कर एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद किया है साथ ही एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
यह भी पढ़ें - अगले 5 वर्षों में बिहार टॉप 10 राज्यों में होगा शामिल, JDU कार्यकारी अध्यक्ष ने विपक्ष पर तो...