darsh news

NMCH में इलाज के दौरान मरीज के आंखे निकले जाने के मामले की IG ने की जांच..

IG investigated the case of a patient's eyes being removed d

Patna City :- इलाज के दौरान पटना के NMCH में मरीज के आंखे निकाले जाने के मामले की जांच पड़ताल के लिए मानवाधिकार आयोग के आईजी राजेश कुमार अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के अधीक्षक के साथ बैठक कर जानकारी ली, हालांकि इस संबंध में आईजी और अस्पताल के अधिकारी अभी कुछ बोलने से बचते नजर आए, और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद जानकारी देने की बात कही.

बताते चलें कि एनएमसीएच में बीते 14 नवंबर 2024 को गोली लगे घायल अवस्था में फंटूश नामक व्यक्ति को भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान 15 नवंबर की सुबह डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया था, उसके बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर एक बड़ा आरोप लगाया था कि मृतक व्यक्ति की अस्पताल में आंख निकाली गई है. इसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया था. इस मामले में अस्पताल की अधीक्षक और जिला प्रशासन ने भी पुष्टि की थी कि आंख के साथ छेड़छाड़ हुआ है जिसको लेकर चार सदस्यों टीम का गठन किया गया था. पर अभी तक जांच टीम इस मामले पर अंतिम रिपोर्ट नहीं दे पाई है और कोई कार्रवाई भी नहीं हो पाई है.


पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr