darsh news

पूर्वी चंपारण के दो लाख से अधिक बच्चों को IIT कानपूर पढ़ायेगा कोचिंग, तैयारी शुरू....

IIT Kanpur will provide coaching to more than two lakh child

पटना: बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सरकार लगातार सुधार कर रही है और नए नए प्रयोग भी कर रही है। इसी कड़ी में अब IIT कानपूर पूर्वी चंपारण के करीब दो लाख से अधिक बच्चों को फ्री कोचिंग देने जा रहा है। इस पहल का मकसद छात्रों में प्राइमरी स्तर से ही सरकारी नौकरी, इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सक्षम बनाना है। जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ पूर्वी चंपारण के दो लाख 4 हजार 462 छात्रों को मिलेगा।

इस योजना के तहत जिले के 434 हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री स्कूल में कक्षा नौ से 12वीं तक के दो लाख से अधिक छात्र छात्राओं को IIT कानपूर के तरफ से ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। इसमें कक्षा 11 और 12 के करीब 90 हजार विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी जबकि कक्षा 10 के करीब एक लाख 15 हजार विद्यार्थियों को फाउंडेशन कोर्स कराया जायेगा। इसके साथ ही CUET, SSC और बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाएगी। 

यह भी पढ़ें    -     जहां सूख चुके थे कुएं, वहां लौटा जीवन, रैयती भूमि पर पौध लगाकर किसान की बढ़ रही आय...

छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा जल्द शुरू करने के संबंध में शिक्षा विभाग DEO ने आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया है साथ ही नोडल अधिकारी को नामित करने का भी निर्देश दिया है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्री कोचिंग के लिए शिक्षा विभाग और IIT कानपूर के बीच बीते सितंबर महीने में MOU हस्ताक्षर किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक कर्य्दिवाश पर ऑनलाइन क्लास होगी। इंजीनियरिंग की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को गणित, भौतिकी, रसायन और अंग्रेजी की क्लास दी जाएगी जबकि मेडिकल के छात्रों को जीव विज्ञान, वनस्पति, भौतिकी और रसायन के साथ अंग्रेजी की कोचिंग दी जाएगी।

इस योजना के तहत विद्यार्थियों को सोमवार से शुक्रवार तक पढाई कराई जाएगी साथ ही पूरे सप्ताह पढाये गए चीजों का प्रश्न के जरिये मुल्यांकन किया जायेगा।मूल्यांकन के दौरान अच्छे विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी और ऐसे बच्चों को और अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा। कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले जिन विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी में रुचि नहीं होगी, उन्हें एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें    -     झारखंड पुलिस में तैनात हवलदार की बिहार में गला रेत हत्या, घर में घुस कर...


Scan and join

darsh news whats app qr