darsh news

ISRO ने लांच किया 'बाहुबली', इस वजह से पड़ा यह नाम और क्षमता ऐसी कि...

ISRO launched 'Bahubali'

चेन्नई: भारत के वैज्ञानिकों ने रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की और इसरो के श्रीहरिकोटा से अपना शक्तिशाली रॉकेट LVM3 -M5 के जरिये CMS-03 संचार उपग्रह को सफलतापुर्वक लांच किया। यह खास उपग्रह भारतीय नेवी के लिए बनाया गया जो करीब 4000 किलो वजनी है। यह उपग्रह भारत का अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह है जिसकी वजह से इसका नाम 'बाहुबली' दिया गया है। बाहुबली की मदद से नौसेना समुद्र में बेहतर संचार सुविधा और समुद्री क्षेत्र की निगरानी में मदद मिलेगी। इस उपग्रह में कई देशों के विकसित अत्याधुनिक उपकरण भी लगाये गए हैं जो भारतीय नौसेना की संचालन क्षमता को और अधिक मजबूत बनाएगा।

इसके साथ ही CMS-03 उपग्रह तेज और उच्च क्षमता वाली बैंडविड्थ से उन्नत प्लेटफार्म कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी डिजिटल पहुंच बनाएगा। इस संबंध में नौसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह उपग्रह नौसेना की अंतरिक्ष आधारित संचार और समुद्री क्षेत्र जागरूकता क्षमताओं को मजबूत करेगा। इसमें कई स्वदेशी अत्याधुनिक घटक शामिल हैं जिन्हें विशेष रूप से भारतीय नौसेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है। 

यह भी पढ़ें -    महिला वनडे विश्वकप में भारत ने शुरू कर दी बल्लेबाजी, पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीता था टॉस...

इसरो की मानें तो बाहुबली करीब 4400 किलो वजनी है जिसे धरती से प्रक्षेपित किया गया है और यह भू-समकालीन स्थानांतरण कक्षा में स्थापित होने वाला सबसे भारी उपग्रह है। इसे LVM3-M5 राकेट से प्रक्षेपित किया गया है। CMS-03 का पूरा नाम कम्युनिकेशन सैटेलाईट मिशन-03 है। यह मल्टी बैंड संचार उपग्रह कई तरह की रेडियो तरंगों पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें -    पीएम मोदी के रोड शो में आई जनता के दिल में कौन ? मोदी,नीतीश या राहुल, तेजस्वी बता दिया...


Scan and join

darsh news whats app qr