स्थानीय स्तर पर पुलिस नहीं कर रही सुनवाई तो सीधे DGP को लगायें फोन, देखें क्या है नंबर...
पटना: नई सरकार के गठन के बाद बिहार की पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए बार बार अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही है। बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी भी लगातार अपराधियों को चेतावनी दे रहे हैं कि सुधर जाओ वरना आपकी जगह जेल में होगी या फिर पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और घटनाओं को रोकने के लिए डायल 112 की शुरुआत की जिसका असर भी फलदायी दिख रहा है।
इसके साथ ही नई सरकार के गठन के बाद राज्य की सरकार और पुलिस अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने की प्रतिबद्धता लगातार दुहरा रही है। इसी कड़ी में बिहार के डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम का नंबर आमजनों के लिए जारी किया है। मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से दो नंबर जारी करते हुए बयान दिया गया है कि आमजनों की समस्याओं और शिकायतों के निवारण तथा सुझाव के लिए डीजीपी कंट्रोल रूम के 9031829339 और 9031829340 पर कॉल कर जानकारी दिया जा सकता है। इस नंबर पर फोन करने से शिकायतों के निवारण में सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ें - नए वर्ष के दूसरे दिन CM नीतीश पहुंचे JDU कार्यालय, नेता-कार्यकर्ताओं को दी बधाई...
बता दें कि राज्य में पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है और विभिन्न मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। इसके साथ ही डीजीपी विनय कुमार ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अगर अपराधी पुलिस पर गोली चलाएंगे तो फिर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - UK के मंत्री पति के बिगड़े बोल तो विपक्ष ने भाजपा को लिया निशाने पर, बिहार BJP ने भी...