darsh news

अगर यहां पुल होता तो.., सुपौल नाव हादसे में लापता लोगों की 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं...

If there was a bridge here

सुपौल: सुपौल में मंगलवार की देर शाम हुए नाव हादसे में लापता चार लोगों का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। NDRF की टीम बुधवार की सुबह से ही लापता सभी चार लोगों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन किसी का कोई पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ बुधवार की सुबह से ही जमा है। इसके साथ ही पुलिस एवं स्थानीय अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर लगातार कैंप कर रहे हैं। मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि दशकों से इस जगह पर ग्रामीण पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण अब तक पुल निर्माण नहीं किया जा सका है। लोगों ने कहा कि अगर यहां पुल होता तो इस तरह के हादसे नहीं होते। 

यह भी पढ़ें   -   गोपालगंज डीएम और एसपी ने किया EVM डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश...

लोगों ने कहा कि बेलापट्टी गाँव के लोगों को खेती बारी के काम के लिए अक्सर नदी पार जाना होता है। यह नदी बारिश के दिनों में लबालब रहती है ऐसे में लोगों की जान हमेशा ही जोखिम में रहता है। बता दें कि मंगलवार की देर शाम घास लेकर आ रहे लोगों से भरी एक नाव पलट गई जिसमें किसी तरह से 7 लोगों की जान बचा ली गई जबकि एक महिला की मौत इलाज के लिए ले जाते वक्त हो गई। वहीं घटना में चार लोग लापता हो गए जिनकी तलाश NDRF की टीम कर रही है लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। 

यह भी पढ़ें   -   सिर्फ पूजा पाठ तक सीमित नहीं रहेंगे बिहार के मठ मंदिर, धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष ने कहा...

सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr