darsh news

हमें भी अगर मिली होती अधिक सीट तो...., मंत्री पद को लेकर भी मांझी ने कह दी बड़ी बात...

If we too had got more seats then...

पटना: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया और अब सरकार अपने वादों पर काम करना शुरू भी कर दिया है लेकिन सियासी बयानबाजी का दौर है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस वक्त देश की सियासत गलियारों में रुसी राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में आयोजित भोज में राहुल-खरगे को नहीं बुलाये जाने लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर को न्योता दिये जाने तथा बिहार में विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अनुपस्थित रहने का मुद्दा सबसे आगे है। इन मुद्दों पर बात करते हुए केंद्रीय मांझी ने SIR और ममता बनर्जी को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया।

दरअसल शुक्रवार की शाम पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विधानसभा सत्र के दौरान तेजस्वी यादव के अनुपस्थित होने के सवाल पर कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जिस तरह से झूठ और भ्रम फ़ैलाने की कोशिश लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया तो इस स्थिति में वे किस मुंह से सामने आयेंगे। वे लोगों के सामने आने से तो भागेंगे ही। इसके साथ ही उन्होंने कई राज्यों में चल रहे SIR के विरोध पर कहा कि हमारे गृह मंत्री ने साफ साफ कह दिया है कि देश में कोई बाहरी नहीं रह सकता है और न ही वो वोट कर सकता है। जो लोग हमारे देश के हैं वे ही देश की योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं। चुनाव आयोग अगर मतदाता शुद्धिकरण कर रहा है तो यह एक बेहतर कदम है और इससे अवैध निवासी की पहचान कर उन्हें भी बाहर किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें     -      बिहार में नहीं सुधर रही कानून व्यवस्था, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने की समीक्षा फिर...

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण के सवाल पर कहा कि सुनने में तो आया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसे एक गलत कदम बताया है। देश में कहीं भी मंदिर मस्जिद बने उससे दिक्कत नहीं है लेकिन इसे लेकर अगर जातीय या धार्मिक उन्माद फैलता है तो यह गलत बात है और जब खुद राज्य एवं पार्टी की मुखिया ने इसे संज्ञान में लेकर गलत बताया है तो यह अच्छी बात है। ममता बनर्जी अगर इस चीज पर रोक लगाती हैं तो वह बेहतर कदम होगा।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि इसमें हम कोई मांग नहीं करेंगे। NDA नेतृत्व जो सही समझेंगे हमें वह मान्य है। बिहार चुनाव में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट हमारा ही रहा। हमें 6 सीट मिली तो हम 5 जीते लेकिन अगर 30 सीटें मिलती तो हम भी 27-28 जीतते। हमारी पार्टी के विधायक दल के नेता ने कहा है कि अगर हमें दो मंत्रालय नहीं मिला तो कम से कम दो विभाग ही दे दीजिये।

यह भी पढ़ें     -       पुतिन के सम्मान में आयोजित भोज में राहुल-खडगे को न्योता नहीं, शशि थरूर को मिला तोहफा तो कहा 'जरुर जायेंगे'


Scan and join

darsh news whats app qr