darsh news

वर्ष 2025 में पटना में आपराधिक घटनाओं में आई कमी जबकि..., SSP ने बताया साल भर का आंकड़ा...

In 2025, there was a decrease in criminal incidents in Patna

पटना: आज वर्ष 2025 का अंतिम दिन है और कल से नया वर्ष 2026 शुरू हो जायेगा। वर्ष के अंत में पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने जिले में हुई आपराधिक घटनाओं का ब्यौरा पेश किया और बताया कि किस तरह के अपराध में कमी आई और किस तरह की आपराधिक मामलों में वृद्धि आई है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के अनुसार जिले में इस वर्ष आपराधिक घटनाओं में कमी आई है जबकि नशा के कारोबार में वृद्धि आई है।

SSP ने बताया कि जब मैंने ज्वाइन किया था तभी से हमारी प्राथमिकता रही है कि आपराधिक घटनाओं के दो मुख्य कारक हथियार और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जाये। हमने इस दौरान जिले में भारी संख्या में हथियार बरामद भी किया है जबकि भारी मात्रा में मादक पदार्थों की जब्ती की गई है। इस वर्ष के आंकड़ों का जब पिछले वर्ष 2024 से तुलना की गई तो हमने पाया कि आपराधिक घटनाओं में भारी कमी आई है। इस वर्ष हत्या के मामलों में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि डकैती के मामलों में 52 प्रतिशत की, लूट के मामले में 45 प्रतिशत, रंगदारी के मामले में 53 प्रतिशत, गृह भेदन में 28 प्रतिशत और सामान्य चोरी में 22 प्रतिशत की कमी हुई है।

यह भी पढ़ें     -     बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...

SSP ने बताया कि वाहन चोरी में भी कमी हुई है जबकि दंगा में 75 प्रतिशत की कमी आई है, सामान्य दंगा में 62 प्रतिशत की कमी आई है वहीं बलात्कार के मामले भी 53 प्रतिशत कम हुए हैं। इसके साथ ही शस्त्र अधिनियम में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि पूरे वर्ष में करीब करीब 9964 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस दौरान 360 देशी कट्टा, 38 राइफल, 141 देशी पिस्टल, 8 दोनाली पिस्टल, 5 रिवाल्वर, 8 मैग्जीन, 3831 कारतूस, 218 खोखा और 5 मिनी गन फैक्ट्रियां बंद कराई गई हैं। इसका ही असर है कि इस वर्ष पटना में अपराध में कमी आई है। हमलोगों की कोशिश है कि इसी तरह से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगे और कमी आये।

SSP ने कहा कि हमलोग आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दोनों ही स्तर पर और भी बेहतर कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं कि घटनाओं को रोका जाये और घटना हो जाने की स्थिति में अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जाये। इस वर्ष में हमने गांजा, स्मैक और अफीम की काफी अधिक बरामदगी की है।

यह भी पढ़ें     -     लालू के लाल तेज प्रताप पड़े बीमार, अस्पताल में डॉक्टरों ने की जांच और कहा...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr