darsh news

बगहा में 20 यात्रियों से भरी नाव पत्थर से टकराने के बाद दो भागों में बंट गई फिर..

In Bagaha, a boat full of 20 passengers broke into two parts

Desk -बड़ी खबर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से है, जहां पत्थर से टकराने से नव दो हिस्सों में बट गई और नाव में सवार कारी 20 यात्री डूबने लगे. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

यह हादसा बगहा के नगर थाना क्षेत्र के गोडियापट्टी के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार सवारी से भरी नाव पत्थर से टकराने के कारण दो हिस्से में फट गई। जिसके चलते नाव में सवार करीब 20 लोग गंडक नदी में डूबने लगे। लेकिन नदी का किनारा होने के कारण सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। किसी के हताहत की सूचना नहीं है।

  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव नगर के अग्रवाल वाटिका के पास से खुली थी। और कुहासे के कारण आगे नहीं दिखने से नाव नदी किनारे एक पत्थर से टकरा गई। 

Scan and join

darsh news whats app qr