darsh news

बांका में दो दोस्त एक साथ बैठकर शराब पी और फिर हत्या की, पुलिस का खुलासा

In Banka, two friends sat together and drank alcohol and the

Banka :- दो दोस्तों ने पहले एक साथ बैठकर शराब पी और फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी और मामले को छुपाने के लिए शव को जमीन के नीचे गाड़ दिया, पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया  है.

 यह घटना बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के गोलठी गांव के पास की है, यहां के जंगल से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान साहु पोखर गांव निवासी भगवान किस्कू के रूप में हुई है, जो 1 अप्रैल से लापता थे।

इस सम्बन्ध में मृतक भगवान किस्कू की पत्नी सोबती देवी ने 3 अप्रैल को बौंसी थाना में उनके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तफ्तीश तेज करते हुए मामले की जांच शुरू की, जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि भगवान की हत्या उसके ही दोस्त बगमरया गांव निवासी फंटूश यादव ने की थी। आरोपी ने कबूल किया कि शराब के नशे में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान भगवान को गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई।

हत्या के बाद फंटूश यादव ने सबूत मिटाने की नीयत से भगवान का शव जंगल में गाड़ दिया। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया।

 वह पुलिस अधिकारी ने बताया कि  अपहरण की शिकायत दर्ज होते ही छानबीन शुरू की. आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर डीएसपी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उनके साथ इंस्पेक्टर राज रतन, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, कुमार रवि और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी था। पुलिस ने आरोपी की बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr