जहानाबाद में लोगों ने JDU प्रत्याशी से मांगा पिछले कार्यकाल का हिसाब, उल्टे मुंह नेताजी को होना पड़ा वापस...
जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेताओं के साथ प्रत्याशी भी अपना पसीना बहा रहे हैं और गांव गांव गली गली जा कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। इसी जनसंपर्क के दौरान जहानाबाद विधानसभा के JDU प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी का बुधवार को एक गांव में लोगों ने जम कर विरोध किया और सांसद के कार्यकाल के दौरान किये गए काम काज का हिसाब मांगने लगे। बताया जा रहा है कि जहानाबाद विधानसभा के JDU प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी बुधवार को रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोखमा गांव में जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान कुछ ग्रामीण एकत्रित हो गए और उनसे सांसद के कार्यकाल के दौरान किये गए विकास कार्यों का लेखा जोखा मांगने लगे।
यह भी पढ़ें - RJD के लिए बुधवार का दिन रहा झटकों वाला दिन, स्टार प्रचारक ने दिया इस्तीफा तो दूसरी तरफ...
लोगों ने इस दौरान उनके विरोध में नारेबाजी भी की जिसके बाद JDU प्रत्याशी को वहां से अपने समर्थकों के साथ निकलना पड़ा। बता दें कि जहानाबाद लोकसभा सीट से सांसद रहे चंदेश्वर चंद्रवंशी को NDA के घटक दल जदयू ने विधानसभा प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के बाद वे अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और बुधवार को जनसंपर्क के दौरान लोगों ने उनका विरोध किया।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें - चिराग ने महागठबंधन को बताया 'भानुमती का कुनबा', कहा 'खुद को संभाल नहीं पा रहे चले हैं...'