मुजफ्फरपुर में आपसी बर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली...
मुजफ्फरपुर: बिहार में पुलिस के दावों के बीच अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा। बड़ी घटना सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां बीती रात आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई जिसमें एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली गोली लगी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि आपसी बर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जम कर गोलीबारी की। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बांध रोड की है। घायल की पहचान प्रॉपर्टी डीलर सुबोध कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद हथियार लहराते हुए अपराधी आराम से चंदवारा बाँध की तरफ भाग निकले वहीं जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकरी मिलने के बाद सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी और अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें - राजधानी में घर में घुस कर रिटायर्ड शिक्षिका की गला रेत हत्या, परिजनों ने जताई ये आशंका...
पुलिस ने जख्मी व्यक्ति के फर्द बयान के आधार पर कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया है और गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एक बुलेट पर सवार दो युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि दो गुटों के बीच बर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई है जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है। मामले की जांच की जा रही है जबकि घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। फ़िलहाल घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले का गृह मंत्री ने लिया संज्ञान, DGP ने उठाया बड़ा कदम...
मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट