पटना में नितिन नबीन के रोड शो में हाथी घोड़े के साथ पहुंचे कार्यकर्त्ता, खुली गाड़ी में सवार हो...
पटना: केंद्र सरकार में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं। पटना आगमन के बाद वे राजधानी पटना में रोड शो कर रहे हैं। उनके रोड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट की और फिर खुली गाड़ी में सवार हो कर एयरपोर्ट से मिलर हाई स्कूल तक के लिए रोड शो शुरू हुआ। रोड शो के दौरान उनके साथ गाड़ी पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत अन्य नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - एक तरफ ठंड तो दूसरी तरफ गंगा नदी का कहर, कटाव की वजह से 100 से अधिक घर नदी में समाया
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के स्वागत में आयोजित रोड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता बैंड बाजा और दर्जनों हाथी घोड़े के साथ पहुंचे हैं वहीँ रोड शो का रूट पूरा भगवामय है। एयरपोर्ट से निकलने के बाद नितिन नबीन बेली रोड होते हुए हाई कोर्ट के समीप पहुंचे जहां उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर आयकर गोलंबर पर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फिर मिलर हाई स्कूल के परिसर में पहुंचे।
यह भी पढ़ें - BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आज पटना में करेंगे रोड शो, ट्रैफिक में भी किया गया है बदलाव...