सीवान में दारोगा अपने ही थाना क्षेत्र में हो गए गिरफ्तार, चाय दुकान पर जब पहुंची टीम तो...
सीवान: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। निगरानी की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए घूस लेते हुए एक दारोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दारोगा को टीम अपने साथ लेकर पटना चली गई जिसे अब विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - पटना में नितिन नबीन के रोड शो में हाथी घोड़े के साथ पहुंचे कार्यकर्त्ता, खुली गाड़ी में सवार हो...
मामले की जानकारी देते हुए निगरानी के अधिकारी ने बताया कि सीवान के सिसवन थाना के दारोगा कन्हैया सिंह के विरुद्ध एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में केस से नाम हटाने के एवज में 40 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने छापेमारी करते हुए सिसवन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर स्थित एक चाय दुकान से घूस के रूपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
दारोगा की गिरफ्तारी के बाद जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। दारोगा की गिरफ्तारी के बाद लोगों में भी अफरातफरी का माहौल रहा। मामले में निगरानी की टीम आवश्यक क़ानूनी प्रक्रिया के बाद दारोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर पटना चली गई जहां विशेष निगरानी कोर्ट में पेश करेगी।
यह भी पढ़ें - मामूली विवाद में बुजुर्ग ने पत्नी का सर कर दिया धड़ से अलग, रात भर रहा शव के साथ फिर...