जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के चार एयरबेस क़ो उड़ाया!PM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग


Edited By : Arun Chourasia
Saturday, May 10, 2025 at 07:45:00 AM GMT+05:30Desk:- पाकिस्तान की ओर से 09 मई की देर रात भारत के 26 शहरों में आर्मी कैंप, धार्मिक स्थल और आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह फेल कर दिया. इस हमले के बाद भारत में जवाबी कार्रवाई की और इसमें पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा है. इस नुकसान को लेकर भारतीय आर्मी की तरफ से अभी तक किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है और सुबह 10:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पूरी जानकारी दी जाएगी, लेकिन पाकिस्तान खुद स्वीकार कर रहा है कि भारतीय सेवा में उसे काफी नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि भारत ने छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, इसके बाद पाकिस्तान ने अपना एयरबेस पूरी तरह बंद कर दिया है, शनिवार दोपहर तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई हैं.
पाकिस्तान की सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया है कि भारत की ओर से छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं. ये मिसाइलें जालंधर के आदमपुर एयरबेस से दागी गईं. तीन एयरबेस पर भारत की ओर से हमला किया गया है. रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर में कई जोरदार धमाकों की खबर है.
पाकिस्तानी मीडिया की खबर के अनुसार रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस के पास विस्फोट हुआ है. पंजाब प्रांत के शोरकोट के झंग स्थित रफीकी एयरबेस के पास धमाका हुआ है. चकवाल में मुरीद बेस के पास भी धमाके की खबर है. भारत गैस कार्रवाई से पाकिस्तान मेट्रो वाली मच गई है और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सुरक्षा कमांड की विशेष बैठक बुलाई है.