darsh news

रक्सौल में आयकर टीम की बड़ी कार्रवाई, तनिष्क शोरूम से पैतृक घर तक रेड

Income Tax team conducts major raid in Raxaul, from Tanishq

पूर्वी चंपारण: सीमावर्ती शहर रक्सौल में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। शहर के लोग अभी नींद से जाग भी नहीं पाए थे कि आयकर अधिकारियों की गाड़ियों और सुरक्षा बलों की मौजूदगी से पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई।


सुबह करीब 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित हीरो एजेंसी और पंकज चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम पर कार्रवाई शुरू की। यह छापेमारी केवल शोरूम तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि हीरो एजेंसी और तनिष्क शोरूम के मालिक मो. कलीम के पैतृक घर विष्णुपुरवा तथा उनके रिश्तेदार मो. जावेद के आवास समेत करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें: संतोष कुमार का अपहरण हुआ फेल: इस्लामपुर से बरामद, पुलिस ने खोला राज

सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में आयकर विभाग के 25 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। टीम की सुरक्षा के लिए बीएमपी के जवानों की तैनाती की गई है, जिससे पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आयकर विभाग की टीम रांची, जमशेदपुर और पटना से आई बताई जा रही है। आयकर सूत्रों का कहना है कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मो. कलीम और उनके रिश्तेदार मो. जावेद ने कम समय में बड़ी मात्रा में संपत्ति अर्जित की है। आरोप है कि इनके द्वारा कई स्थानों पर जमीन की खरीद-बिक्री की गई है, जिसकी आय और निवेश को लेकर संदेह जताया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: ममेरी बहन का एकतरफा प्यार पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

छापेमारी के दौरान टीम ने घरों के अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने से रोक दिया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच और संपत्ति के आकलन में जुटी हुई है। कार्रवाई के नतीजों को लेकर इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है।

Scan and join

darsh news whats app qr